महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, व्यवस्थापक सभी छात्र-छात्राओं के टीकाकरण करवाने में दें प्राथमिकता

नहीं तो नियमानुसार होगी कार्रवाई ---- आयुक्त सुधाकर देशमुख


भिवंडी।। भारत सरकार, महाराष्ट्र राज्य कोरोना टीकाकरण के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके लिए भिवंडी मनपा की चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग भी पूरी कोशिश कार्यरत है। किन्तु महाविद्यालयों में 18 वर्ष आयु के विद्यार्थियों को टीकाकरण नहीं किया जा रहा है। जो चिंता का विषय है। भिवंडी मनपा द्वारा 20 अक्टूबर से महानगर पालिका क्षेत्र में आने वाले सभी महाविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे 13 वीं क्लास के छात्र- छात्राओं को कोरोना के तमाम मापदंड का पालन करते हुए टीकाकरण शुरू किया है। कॉलेज की कक्षाएं शुरू करने से पहले टीकाकरण एक अनिवार्य हिस्सा है। इसे भूलकर नहीं चलना होगा। यदि आप ठीक से कॉलेज शुरू करना चाहते है तो आपको 100 प्रतिशत टीकाकरण करना आवश्यक होगा। टीकाकरण न कराने वाले विद्यार्थियों को सूचित करें, उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें तथा अन्त में निलाजा द्वारा टीकाकरण न कराने वाले विद्यार्थियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करें अन्यथा सम्बन्धित महाविद्यालयों के विरूद्ध रोग नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। इस प्रकार की चेतावनी मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने दी है। 
   
प्रदेश में सभी महाविद्यालयों को प्रारंभ करने से पहले राज्य सरकार के निर्देशानुसार पालिका आयुक्त सुधाकर देशमुख की अध्यक्षता में आज सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्रबंधन प्रमुखों की बैठक हुई। इस बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कारभरी खरात, विश्व स्वास्थ्य संगठन, भिवंडी समन्वयक डॉ.किशोर चव्हाण,आर.सीएच अधिकारी वर्षा बड़ौद, माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रमुख सौदागर शिखर, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, शहर के सभी कॉलेजों के प्राचार्य और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

राज्य सरकार के आदेश से सभी महाविद्यालयों को प्रारंभ करते हुए 25 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 'मिशन युवा स्वास्थ्य' की पहल की गई है। राज्य सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मिशन युवा स्वास्थ्य के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जाना चाहिए। इसके लिए कॉलेजों में टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। यदि सभी महाविद्यालयों को पूरी क्षमता से चलाना है तो विद्यार्थियों का स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए और इसके लिए टीकाकरण, कोविड संबंधी सभी नियमों का पालन करना होगा। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए कॉलेजों को एनसीसी, एनएसएस के छात्रों के साथ-साथ कक्षा प्रतिनिधियों की मदद लेनी चाहिए। स्कूलों के स्टाफ द्वारा कंप्यूटर कक्ष उपलब्ध करवाकर प्रत्येक विद्यार्थियों का डाटा एंट्री के लिए उपलब्ध होना चाहिए। सभी सरकारी,अर्ध-सरकारी कार्यालयों, निजी संस्थानों को कोव्हिड की जिम्मेदारी है। मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने सभी कॉलेज प्राचार्यों और प्रबंधक से टीकाकरण के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सभी छात्रों को टीकाकरण करने और टीकाकरण कार्य में मनपा प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है। 
 
मनपा प्रशासन का सहयोग कर टीकाकरण के उद्देश्यों को प्राप्त करने वाले महाविद्यालयों को विशेष सम्मान देगा लेकिन इसके विपरीत नियमानुसार टीकाकरण कार्य नहीं करने वाले‌ महाविद्यालयों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी,पालिका आयुक्त सुधारक देशमुख ने इस प्रकार की चेतावनी भी दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट