जमीन मालिक को मृत घोषित कर बेच दी जमीन, मामला दर्ज

भिवंडी ।। भिवंडी के रजिस्ट्रार आर्फिस में एक व्यक्ति ने दूसरे की जमीन का मालिकाना हक्क का झूठा दस्तावेज़ तैयार कर जमीन को ५१,१४,५०० रुपये में बिक्री कर देने का मामला प्रकाश में आया है। वही पर शांतिनगर पुलिस ने भादंवि के धारा ४२०,४६७ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विठ्ठल अमृत पुरंदरे की मालिकाना हक्क की जमीन रहनाल ग्राम पंचायत के सर्वें नंबर ११२/१पैकी, १२४/१३ पैकी प्लाटिंग कर बिक्री की जा रही थी। वही पर रास्ते की जमीन हड़प करने के उद्देश्य से नेहनु वैद्यनाथ चौधरी (५२) ने जमीन मालिक विठ्ठल अमृत पुरंदरे की फर्जी हस्ताक्षर कर श्री जी.जे.राजानी, मुंबई में नोटरीकृत कुलमुखत्यार  दस्तावेज व पावर आर्टनी  तैयार कर सावित्री बाई विकलांग संस्था का सचिव दिखाकर उक्त जमीन को रजिस्ट्री क्रमांक ८३५८/२०१७ कर अल्पेश जयंतीलाल गडा को ५१,१४,५०० रुपये में बेच दी। वही पर मूल जमीन मालिक विठ्ठल अमृत पुरंदरे को मृतक घोषित कर शासन व जमीन बिक्री लेने वालों दोनों के साथ छल किया। शांतिनगर पुलिस ने नेहनु वैद्यनाथ चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक नितीन सूर्यवंशी कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट