श्री साईं दीपोत्सव के मार्गदर्शन में सेंचुरी क्लब रोड पर भजन संध्या व खीर लड्डु प्रसाद वितरण

उल्हासनगर ।। उल्हासनगर 1 क्लब रोड साईं बाबा मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीसाई दीपोत्सव के पदाधिकारियों द्वारा खीर एवं लड्डू प्रसाद का आयोजन किया गया,उसी के साथ भक्त मण्डली ने भजन संध्या का भी कार्यक्रम समपन्न किया ।

साईंबाबा के दरबार मे हाजिरी लगाने पहुँचे भक्त में,सेंचुरी रेयान  कामगार नेता अजीत तिवारी,भाजपा उल्हासनगर जिला उपाध्यक्ष दिनेश हरिलाल अग्रहरि समाज सेवक महेश यादव,राजेश त्रिपाठी, रुद्रमणि पाण्डेय,नुंनर दुबे,मान सिंह,प्रोफ़ेसर राजेश सिंह, विनोद पाण्डेय,कृष्णा सिंह,ऐसे तमाम महानुभाव बाबा के दरबार मे पहुचे,कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई सुभाषचंद्र मिश्रा,राजेन्द्र प्रसाद दुबे,डॉ, शर्मा,सम्पत जी,एवम समस्त पदाधिकारी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनायें,आये हुए भक्त का आभार सुभाषचंद्र मिश्रा ने माना इसी के साथ कार्यकम का समापन हुआ ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट