यूपी के सपा विधायकों का भिवंडी दौरा

भिवंडी।‌। उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे यूपी के विधायकों ने मुंबई, कल्याण, ठाणे और भिवंडी आदि शहरों में रह रहे अपने मतदाताओं से मुलाकात करने के लिए दौरा करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के गोपालपुर विधानसभा सीट से सपा विधायक नफीस अहमद व बिजनौर सीट से सपा विधायक नेरूल हसन ने भिवंडी का दौरा किया और अपने क्षेत्र के मतदाताओं से मुलाकात की। बतादें कि भिवंडी शहर पावरलूम उद्योग का शहर है। इन कारखानों में उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर भारी संख्या में काम करते है। भिवंडी के नाला पार क्षेत्र में पावरलूम कारखाने अधिक होने के कारण यहाँ के आस-पास क्षेत्रों में मजदूरों की बस्तियां अधिक है। भिवंडी दौरा करने आयें सपा विधायक नफिस अहमद व नेरुल हसन का भव्य स्वागत और सत्कार भिवंडी सपा उपाध्यक्ष मुन्वर शेख के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने नालापार में एक कार्यक्रम करके किया तथा इस बार उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनेंगी। इस प्रकार का आश्वासन सपा उपाध्यक्ष मुन्वर शेख व मतदाताओं ने दौरा करने आऐ दोनों विधायकों को दिया है। वही पर मुन्वर शेख ने दोनों विधायकों को पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया। इस अवसर पर भिवंडी सपा शहर अध्यक्ष रियाज आज़मी, उपाध्यक्ष अफताब शेख, शोहेराब अंसारी, मुमताज़ जनाब मोमिन, नियाज अलाउद्दीन, शकील अंसारी आजमी नगर, ओसामा खान पश्चिम विधानसभा उपाध्यक्ष और जलालुद्दीन आज़मी नगर तथा भारी संख्या सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट