उद्योगपति विनोद बबलू मिश्रा को मातृ शोक

कल्याण ।। उद्योगपति विनोद बबलू मिश्रा की माता जी इसरावती देवी का 2 नवम्बर को उनके निवास सत्यम अपार्टमेंट दुर्गा माता मंदिर रोड कल्याण पूर्व में सुबह 10 बजे निधन हो गया उनकी अंतिम यात्रा शाम 4.30 को उनके घर से निकली विट्ठल वाड़ी समशान भूमि में मुखाग्नि उनके बेटे विनोद बबलू मिश्रा ने दिया बबलू मिश्रा मूलतः जौनपुर जिले के मछलीशहर सरावां गांव के रहने वाले है मृतक इसरावती देवी अपने पीछे एक बेटा, एक बेटी, नात व नातिन भरा पूरा परिवार छोड़ गई है ।

उनकी अंतिम यात्रा में श्रंद्धांजली देने वालो मे रामचंदर पाण्डेय, धर्मराज तिवारी, चंद्र कांत मिश्रा, विजय मिश्रा, पारसनाथ तिवारी, मुन्ना तिवारी, श्यामधर पाण्डेय, उमाशंकर पाण्डेय, प्रेम पाण्डेय, मुकेश झा, विनोद तिवारी, राम भाऊ, विशाल पावशे, प्रकाश तरे,, जगदीश तरे व प्रकाश तिवारी सहित अन्य कई लोग शामिल रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट