
कटर से गला काट कर हत्या
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 04, 2021
- 469 views
भिवंडी।। भिवंडी के वलपाडा गांव स्थित सिद्धार्थ इंटरप्राइजेस लेमिनेशन पेपर गोदाम में काम करने वाले दो मजदूरों में पुरानी दुश्मनी होने के कारण एक ने दूसरे मजदूर की कटर से गलाकाट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे गिरफ्तार करने के लिए नारपोली पुलिस की तीन टीमें विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार वलपाडा गांव के सिद्धार्थ इंटरप्राइजेस लेमिनेशन पेपर गोदाम में पिछले एक वर्षों से राजू क्यातम ( 18) और मोहम्मद आसिफ उर्फ शाकीब रईस अहमद अंसारी नामक दो मजदूर रेडियम काटने का काम कर रहे थे। मालिक के निगाह में अपनी पहचान व काम का श्रेय लेने के लिए दोनों में होड़ मची मची हुई थी। जिसके कारण आऐ दिन दोनों में काम को लेकर विवाद भी होता था । तीन नवंबर दोपहर लगभग डेढ़ बजे काम करने दरमियान दोनों में विवाद हुआ जिसके कारण आसिफ अंसारी ने राजू के गले पर रडियम काटने वाली कटर से हमला कर उसका गला काट दिया तथा उसकी हत्या कर फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद नारपोली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेज दिया है। वही पर कंपनी मालिक हरेश हकुभाई अहिर की शिकायत पर मोहम्मद आसिफ अंसारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक ( गुन्हे) संभाजी जाधव कर रहे हैं
रिपोर्टर