
कोलगेट पामोलिव कंपनी ने 50 बेड व बिस्तर पालिका को दिया दान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 04, 2021
- 510 views
भिवंडी।। कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है पालिका प्रशासन द्वारा लगातार उपाय किये जा रहे है। वही पर कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना देखते हुए धोबी तालाब स्थित खुदाबख्श सांस्कृतिक केंद्र पर कोव्हिड अस्पताल शुरू किया गया है इसके साथ ही भादवड स्थित संपदा नाईक सांस्कृतिक केन्द्र को भी कोविड अस्पताल बनाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। इसके लिए सुसज्जित बेड व बिस्तर की आवश्यकता थी। कोलगेट पामोलिव कंपनी ने सी.एस.आर.फंड के माध्यम ने भिवंडी मनपा प्रशासन को 50 बेड व बिस्तर दान किया है बतादें कि एक बिस्तर की बाजार कीमत लगभग 20 हजार रुपये है। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने खुदाबख्श कोव्हिड अस्पताल परिसर में बेड व बिस्तर स्वीकार किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कारभारी खरात और जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले भी मौजूद रहें ।इसके साथ ही मनपा के अतिरिक्त आयुक्त दिवटे ने कोलगेट पामोलिव कंपनी को पालिका को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिये। इसके साथ ही कहा कि कोव्हिड से पीड़ित मरीजों के इलाज पर मनपा प्रशासन बहुत खर्च कर रही है। निजी प्रतिष्ठानों, कंपनियों को अपने सी.एस.आर. फंड के माध्यम से प्रशासन को मदद करना चाहिए ताकि नागरिकों की सेवा और बेहतर प्रदान व उपलब्ध करवाया जा सकें। वही पर आयुक्त दिवटे ने निजी कंपनियां और सामाजिक संगठनों से इस तरह के काम के लिए आगे आने की अपील किया है। इस प्रकार की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने दी है।
रिपोर्टर