
भिवंडी में ११ लाख की ठगी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 04, 2021
- 545 views
भिवंडी।। भिवंडी के टेमघर में पाइप व स्पेशल सिमेंट मोर्टार लाइनिंग के एक व्यापारी से माल देने के बहाने ११ लाख रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने ठगबाज कंपनी मालिक के खिलाफ भादंवि की धारा ४०६,४२० के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टेमघर के व्यापारी जनार्दन नंदु चौधरी ने कृति कास्टिंल्स ट्रेडिंग कंपनी भावानी पुर, कलकत्ता, पश्चिम बंगाल स्थित के मालिक प्रो.राकेश के.जेना को फोन कर डी.आई. पाईप्स व सिमेंट मोर्टार लाइनिंग २०० मिमी.डीआयके -७, १९०० मीटर माल खरीदने के लिए आर्डर दिया था तथा माल के कुल कीमत 11 लाख रुपये भी ट्रांसफर कर दिये थे। किन्तु समय पर खरीदे गये माल दुकान तक नहीं पहुँचने पर चौधरी ने कंपनी मालिक से संपर्क किया तो राकेश के.जेना से जल्द माल भेजने के लिए आश्वासन दिया किन्तु खरीदे गये माल नहीं भेजा। वही पर चौधरी द्वारा दिये गये रकम को भी वापस नहीं किया है। जिसके कारण उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। जिसकी जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र म्हात्रे कर रहे है।
रिपोर्टर