शिवमंदिर का ताला टूटा, मूर्ति खंडित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Sep 28, 2018
- 564 views
वाराणसी: भडेहरा गांव में गुरुवार की रात बदमाशों ने शिवमंदिर का ताला तोड़ कृष्ण की पीतल मूर्ति, हनुमान मूर्ति पर लगी कीमती आंख, दानपेटी तोड़ने समेत अन्य सामान पार करने के साथ ही नन्दी की मूर्ति का कान तोड़ शिवलिंग पर भी किसी वजनी वस्तु से प्रहार किया गया है। जानकारी पाकर एसडीएम (राजातालाब) अंजनी कुमार सिंह, सीओ (बड़ागांव) प्रीति त्रिपाठी, सीओ (सदर) अनिल कुमार समेत मिर्जामुराद, कपसेठी व लोहता थानाप्रभारी मयफोर्स मौके पर पहुंचे। घटना से ग्रामीण आक्रोशित रहे। पुलिस द्वारा शिवलिंग व नन्दी की मूर्ति लगवाने का आश्वासन देने पर मामला शांत हुआ। आशंका जताई जा रही है कि शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है।
हाइवे से करीब दो सौ मीटर अंदर बसमत्ती देवी संकठा प्रसाद महिला महाविद्यालय के पास मार्ग के किनारे भेड़हरा गांव में ग्रामीणों के सहयोग से 6 जुलाई 2018 को शिवमंदिर का निर्माण कर उसमें शिवलिंग व हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गई थी। मंदिर में लगभग एक फुट की कृष्ण भगवान की एक पीतल की भी मूर्ति रखी गई थी। शुक्रवार की सुबह मंदिर के पुजारी आजाद कुमार सिंह जब मंदिर पर पहुंचे तो मंदिर का ताला व दानपेटी का ताला टूटा व पत्थर की नन्दी के मूर्ति का दाहिना कान टूटा देख सन्न रह गए। मंदिर के अंदर पीतल के कृष्ण भगवान की मूर्ति, हनुमान मूर्ति पर लगी कीमती आंख, कलश, हंडा, एक घन्टा व पूजन सामग्री गायब है। शिवलिंग पर भी किसी वजनी वस्तु से प्रहार किए जाने की बात सामने आई है।ग्रामीण विरोध करते इससे पहले ही पुलिस ने समझाबुझाकर उन्हें शांत करा नई मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों व पुलिस का मानना था कि शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष पुलिस की रात्रि गश्त न होने की भी बात कही।
ग्रामप्रधान ने घटना के बाबत तहरीर दे दी है। क्षेत्राधिकारी (बड़ागांव) प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर शरारती तत्वों के खिलाफ कारवाई होगी। इसके बदले नई मूर्ति स्थापित कराई जाएगी।
रिपोर्टर