पगार मांगने पर टेंपो चालक की पिटाई

भिवंडी ।। भिवंडी शहर के समद नगर में रहने वाले टेंपो मालक ने ड्राइवर को दो महीने की पगार ना देते हुए उसके साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस‌ मारपीट में घायल टेंपो ड्राइवर का इलाज स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गायत्रीनगर निवासी मुबीन अख्तर मासूम मंसूरी (६५)  समद नगर निवासी युसुफ खान के यहां आयशर टेंपो चलाने का काम करता था। जिसकी दो महिने की पगार युसुफ खान ने रोक रखी हुई थी। पगार देने के लिए टेंपो मालक आनाकानी करता था। इसी दरमियान ड्राइवर मंसूरी अपने गांव जाने वाला था जिसके लिए पगार मांगने तथा उसकी टेंपो खड़ा करने के लिए गया था। जिसकी चाबी अपने पास रखकर जा ही रहा था। इससे नाराज़ होकर टेंपो मालक युसुफ खान व उसका साथी अतिफ शेख ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। हालांकि उसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। शहर पुलिस ने टेंपो मालक व उसके साथी के खिलाफ भादंवि के कलम 325,323,504,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस हवलदार वारगडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट