ठाणे जिलाध्यक्ष दयानंद चौरघे द्वारा सवाद नाका पर कांग्रेस कार्यालय का भूमिपूजन

भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के सवाद नाका में कांग्रेस कार्यालय का शिलान्यास ठाणे ग्रामीण कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दयानंद चोरघे के हाथों आयोजित किया गया। कांग्रेस पार्टी के ठाणे ग्रामीण परिवहन विभाग अध्यक्ष शांताराम म्हात्रे ने कांग्रेस कार्यालय खोलने की मांग किया था। जिसके कारण ग्रामीण परिसर के कार्यकर्ताओं को जोड़ने व नागरिकों की समस्याओं का निपटारा किया जा सकें। ठाणे ग्रामीण जिला अध्यक्ष पद पर दयानंद चोरघे की नियुक्ति होने से भिवंडी, शाहपुर, मुरबाड आदि ग्रामीण परिसरों से भारी संख्या में कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी से ज्वाइंट हो रहे हैं। जिसके कारण विभिन्न जगहों पर कांग्रेस पार्टी अपना शाखा कार्यालय को खोल रही है। इस अवसर पर चोरघे ने कहा कि जिले में कांग्रेस को मजबूती मिल रही है। कांग्रेस कार्यालय के शिलान्यास के अवसर पर कांग्रेस परिवहन विभाग के जिला अध्यक्ष शांताराम म्हात्रे,सागर म्हात्रे, नवनाथ सुतार, योगेश पाटिल, देवीदास केने, जीतू मानेरकर आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट