महापौर अयोध्या ने स्मिता सहाय श्रीवास्तव को दिया अवध रत्न सम्मान-2021

अयोध्या ।। महापौर अयोध्या ऋषिकेश उपाध्याय के द्वारा 'पत्रकारिता व नारी शक्ति' के क्षेत्र में निमित्त अभूतपूर्व योगदान एवं लोकार्पित सेवाओं के लिए श्रीमती स्मिता सहाय श्रीवास्तव को अवध रत्न सम्मान-2021 से अलंकृत कर सम्मानित किया गया।

जनपद अयोध्या लोहिया भूमि समाचार पत्र की ब्यूरो चीफ, शिक्षा विद व समाज सेविका श्रीमती स्मिता सहाय श्रीवास्तव को ये सम्मान भोलानाथ शोभावती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा रसूलाबाद मे आयोजित एक भव्य समारोह मे प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक शक्ति चेतना विद्यालय के संरक्षक राजेश चौबे व मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के अध्यक्ष ब्लड मैन आकाश गुप्ता ने बताया कि यह सम्मान इस वर्ष का पहला अवध रत्न सम्मान है उन्होंने बताया कि हम ऐसी विभूतियों को समाज के सामने लाना चाहते हैं ताकि इन सभी से शिक्षा लेकर आज का युवा वर्ग भी आगे बढ़े और देश और समाज के लिए मिसाल कायम करें।

इसी क्रम में हमारे द्वारा आज समारोह स्थल पर यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है जिसमें रक्तदान शिविर निशुल्क चिकित्सा शिविर वस्त्र व साड़ी वितरण के साथ नेकी की दीवार कपड़ा बैंक का भी आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय 'पवन',वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शरद शुक्ला,गुरु नानक एजुकेशनल ट्रस्ट के अमनदीप सिंह 'विशी' समाजवादी नेता कमर राइन,पार्षद मोहम्मद अपील बबलू, देव नारायण पांडेय और गजल भजन गायक मानस जी महाराज ,गणमान्यजन समेत हजारों की संख्या मे जनता रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट