
केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने युवाओं से मटन खाने के बदले जिम ज्वाइंट करने की अपील
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 07, 2021
- 561 views
भिवंडी।। आज शहर में बकरें का मटन लगभग ७५० रुपये प्रति किलों भाव से बेचा जा रहा है। जिसे एक बार खाकर पैसे की बर्बादी की जाती है। किन्तु इसके बदले अगर जिम ज्वाइंट किया जायें तो शरीर को सुदृढ़ बनाया जा सकता है। इस प्रकार का वक्तव्य केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने पडघा गांव स्थित एक आधुनिक जिम उद्घाटन के दौरान कही।
बतादें की पडघा गांव में तानाजी और भूषण मोरे ने मुंबई व ठाणे शहर की भांति ग्रामीण युवाओं को अत्याधुनिक जिम जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रो फाइटर जिम का निर्माण करवाया है।जिसका उद्घाटन केन्द्रीय पंचायत राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने किया। इस अवसर पर विधायक किसान कथोरे, जिला परिषद महिला एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रेया श्रीकांत गायकर, जिला परिषद महिला व बाल कल्याण समिति सभापति श्रेया श्रीकांत गायकर, जिला परिषद समाज कल्याण समिति सभापति प्रकाश तेलीवरे, जिला परिषद सदस्य दयानंद पाटिल, देवेश पाटिल, हथकरघा महामंडल के अध्यक्ष तथा शिवसेना ठाणे जिला ग्रामीण प्रमुख प्रकाश पाटिल, शिवसेना के पूर्व विधायक रुपेश ( दादा) म्हात्रे, मनसे जिला अध्यक्ष शैलेश बिडवी,पंचायत समिति सदस्य गुरुनाथ जाधव, दत्तात्रेय पटोले, बिईंग स्ट्राॅग के मालक राजेश राय आदि मान्यवर उपस्थित थे। ग्रामीण क्षेत्रों में तानाजी मोरे और भूषण मोर का कार्य वास्तव में गौरवान्वित किया है। १८ घंटे काम करने के लिए सुबह व्यायाम की आवश्यकता होती है और भविष्य मे व्यायाम के बिना काम नहीं किया जा सकता। जिम ज्वाइंट करने के लिए पैसों की जरुरत पड़ती है। जिसे दैनिक खर्चो में कटौती कर पूरा किया जा सकता है। कपिल पाटिल ने कहा कि पूरे ग्रामीण पट्टे में जिम नेटवर्क स्थापित किया जाना चाहिए। वही पर विधायक किसन कथौरे व शिवसेना पूर्व विधायक रुपेश ( दादा) म्हात्रे ने इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम के आयोजक तानाजी मोरे, भूषण मोरे और पप्या ढोले ने गणमान्य व्यक्तियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के बाद केन्द्रीय पंचायत राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने शोल्डर अप मशीन पर व्यायाम कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।
रिपोर्टर