
छत से अचानक गिरी वृद्ध महिला की स्थिति नाजुक
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Nov 07, 2021
- 612 views
रामगढ़ से धीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
रामगढ़( कैमूर) ।। थाना क्षेत्र के डहरक गांव रविवार के शाम छत से अचानक 70 वर्षीय वृद्ध गिर पडी।घटना के बाद परिजनों में हलचल मच गई।वही आनन-फानन में परिजनों द्वारा वृद्ध महिला को रेफरल अस्पताल लाया गया।जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज करते द्वारा स्थिति को नाजुक देख बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार घायल की पहचान निवासी स्वर्गीय किशुन कुशवाहा की पत्नी पार्वती कुंवर बताई जाती हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल किसी कार्य के लिए छत के ऊपर गई थी।छत से नीचे उतरने के दौरान पैर अचानक से चल गया पैर फिसल जाने के कारण घटना में घायल हो गई।समाचार लिखें जाने तक घायल की स्थिति नाजुक बताई जाती है।
रिपोर्टर