11 हजार करेंट की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

रामगढ़ से धीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट 

रामगढ़ (कैमुर) ।। जिले से इस वक्त खबर है कि पेड़ से दतुअन तोड़ने गये युवक की 11 हजार विधुत तार की चपेट में आने से 15 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत,घटना स्थल पर मची अफरा तफरी, मृतक के परिजनों,बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप मामला,रामगढ़ थाना क्षेत्र के भतौनी गाँव के मोड़ के पास की है,

बताया जाता है कि भतौनी गाँव निवासी सुदामा यादव का 15 वर्षीय पुत्र मोलायम यादव आज सुबह सड़क पर टहलने गया था जो टहलने के बाद सड़क के किनारे लगे हुए सीसम के पेड़ पर दतुअन तोड़ने के लिये चहड़ा हुआ था जो कि उस पेड़ के ऊपर से सट कर 11 हजार वाला बिजली का तार गया है जिसके चपेट में आने से युवक की मौत हो गया,

वहीं इस घटना के बाद वहां पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गया, जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई जहाँ मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचनामा करते हुए भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,

वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि जहाँ पर यह घटना हुआ है वहाँ पर लगे सीसम के 10 पेड़ में सट कर 11 हजार वोल्ट का तार गया हुआ है जो कि कई लोगों के मौत का कारण बन सकता है,जो कि इस बात को रामगढ़ के विधुत विभाग अच्छी तरह से जनता है मगर अभी तक इसपर कोई कार्यवाई नहीं कि गई है,

उन्होंने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं न कहीं इसमें बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इस बच्चे की मौत हुआ है, अगर अभी भी इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे और भी बड़ा हादसा हो सकता है,वहीं परिजनों ने गरीब परिवार से होने के कारण जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट