मध्य विद्यालय डहरक में छठ पूजा की बच्चों ने निकाली झांकी
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Nov 08, 2021
- 642 views
रामगढ़ (कैमूर)।। मध्य विद्यालय डहरक में विद्यालय के बच्चों द्वारा छठ पूजा की आकर्षक झांकी निकाली गयी l प्रधानाध्यापक हरिदास शर्मा ने बताया कि शिक्षक, शिक्षिकाओं के नेतृत्व में विद्यालय के छात्रों द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गयी l बच्चों सहित सैकड़ों की संख्या में माताएँ एवं अभिभावक पहुंचकर बच्चों का हौसला अफजाई किये तथा विद्यालय परिवार की तरफ से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने पर बधाई दी l प्रधानाध्यापक ने अपने सम्बोधन के क्रम में बताया कि यह केवल पर्व नहीं बल्कि हमें प्रकृति के प्रति प्रेम एवं संरक्षण का भी सन्देश देता है, साफ-सफाई एवं स्वछता के लिए प्रेरित करने वाला त्यौहार है l आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत गंगा को प्रदुषण मुक्त करने का संकल्प भी झांकी के माध्यम से दिया गया l कार्यक्रम में सहयोग शिक्षक सर्वोत्तम सिंह, विनय कुमार, माया देवी, सुनीता कुमारी, अनिता चौधरी, संजय कुमार इत्यादि ने किया l कार्यक्रम में माधुरी,चांदनी, मेघा, अंबरीश, अनामिका, पुनिता, गोल्डी, गुड़िया, संगम, चन्दन, अर्जुन इत्यादि ने भाग लिया l
रिपोर्टर