मारपीट के विभिन्न मामलों में १९ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर में दीपावली उत्सव समाप्त होने के बाद विभिन्न पुलिस थाना सीमा अंर्तगत मारपीट, गाली गलौज करने की पांच घटनाएं घटित हुई है। वही पर भिवंडी पुलिस ने कुल १९ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निजामपुरा पुलिस थाना सीमा अंर्तगत शनिवार शाम आठ बजे सुपर गार्डन होटल, एकता चौक खाडीपार में मालीपाडा की तरफ पैदल जा रहे अब्दुल रहेमान मंसूर के ऊपर पांच लोगों ने मिलकर हमला किया। बतादें कि तीन साल पहले अब्दुल रहेमान मंसूर का हमलाखोरों के साथ विवाद हुआ था। जिसके कारण वसीम शेख मन में दुश्मनी पाल कर रखा हुआ था। शनिवार शाम मंसूरी अकेले पैदल जा रहा था इसी का फायदा उठाकर वशीम शेख अपने साथी तैमूर, तनवीर तथा एक अज्ञात व्यक्ति मिलकर आपत्तिजनक गाली गलौज देते हुए ब्लैड व लातघूसे से हमला कर जख्मी कर दिया। इसी पुलिस थाना में शनिवार को ही शाम पांच बजे के दरमियान शादेआलम कंपाउंड, मस्जिद के पास खोणी गांव निवासी वसिम मोबीन शेख मस्जिद में नमाज़ पढ़ कर घर जा रहे थे। इसी दरमियान पुरानी दुश्मनी होने के कारण शहजाद शब्बीर शेख, शहाबाज शब्बीर शेख,बिलाल शब्बीर शेख और रेहमान मंसूर खान ने लोहे के राड, चाकू तथा लातघूसे से हमला कर दिया।जिसमें वसीम मोबीन शेख गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। इसी तरह नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत कशेली गांव निवासी धमेंद्र रमाकांत गिरी शनिवार शाम साढ़े आठ बजे के दरमियान कशेली गांव स्थित शिवाजी मैदान के पास राकेश सिंह ने गाली गलौज करते हुए ईट से हमला किया। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। इसी तरह शांतिनगर पुलिस थाना में अलग अलग तीन जगहों पर मारपीट होने की घटना घटित हुई है। पहली घटना रफीक नगर अवचित पाडा निवासी मोहम्मद जाहीद अस्तुल्लाह अंसारी के ऊपर मुस्तकीम, लल्लन, नौशाद ने मिलकर चमड़े के पट्टे व लातघूसे से हमला किया। गणेश नगर कामत घर निवासी किरण लक्ष्मी नारायण नक्का को शिवसेना शाखा भादवड गांव के पास जबरन रोककर विष्णु बहादुर रावत,गणेश विष्णु रावत ने अपने डाॅक्टर पर गाली देने के आरोप में लातघूसे से हमला किया। इसी तरह चव्हाण कालोनी निवासी अब्दुल रहीम करीम शेख के साथ कचरा डालने के लिए हुए विवाद में मजीद, नाईम,अज्जु और फिरदोस लातघुसे से हमला किया है। जिसमें अब्दुल गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। हालांकि भिवंडी पुलिस के विभिन्न पुलिस थाना सीमा अंर्तगत हुए मारपीट के मामले में कुल १९ लोगों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच करना शुरू कर दी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट