भिवंडी में एसटी बस चालक और वाहक की हड़ताल शुरू

भिवंडी।। महाराष्ट्र में एस.टी बस चालक, वाहक तथा कर्मचारियों ने वेतन में वृद्धि और एसटी महामंडल को सरकार में विलय की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से पूरे महाराष्ट्र में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन  किया जा रहा है। उच्च न्यायालय ने एसटी कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने पर रोक लगाने के बावजूद, एसटी कर्मचारियों ने अपनी मांगें को लेकर आंदोलन पर अड़े हुए है। बतादें कि दीपावली के बाद सोमवार से दैनिक कामकाज का पहला दिन था और इसी दिन एसटी महामंडल के ठाणे विभागीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी एसटी डिपो के कर्मचारियों ने हड़ताल कर पूरी एसटी बस सेवा को ठप कर दिया। इस आंदोलन में भिवंडी एस टी कर्मचारियों का समावेश होने के कारण यात्रियो को कल्याण, ठाणे , मुंबई की तरफ प्रवास करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इन यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए एसटी डिपों के सामने ऑटो रिक्शा की भीड़ लगी रही। एसटी महामंडल की बस बंद होने के कारण भिवंडी एसटी डिपों पर लगभग ५०० बसें का प्रतिदिन आवागमन बंद हो चुका है। जिसके कारण एसटी महामंडल को प्रतिदिन लगभग ७ लाख ५० हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। वही पर एसटी कर्मचारियों की हड़ताल होने के कारण रिक्शा चालक भी मनमाने भाव से यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचा रहे हैं। जानकारी के अनुसार रिक्शा चालकों ने 15 किलोमीटर दूर स्थित ठाणे के लिए 100 रुपये और 35 किलोमीटर दूर स्थित बोरवली स्टेशन के लिए 250 रुपये की मांग कर यात्रियों को लूटना शुरू कर दिया है। कुल मिलाकर इस आंदोलन के कारण आम नागरिकों व यात्रियों को कठिनाइयों का सामान करना पड़ रहा है। इस बीच भाजपा भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी आंदोलन के समर्थन में एसटी डिपो पहुंचे और आंदोलन स्थल पर मंडप बनाने के भिवंडी पुलिस व मनपा प्रशासन से अनुमति दिलवाई। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट