
मोबाइल, ऑटो रिक्शा व मोटरसाइकिल चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 08, 2021
- 660 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में चोरी, घरफोड़ी, डकैती, राहजनी जैसी अनेक घटनाएं प्रतिदिन घटित हो रही है। वही पर आपराधिक घटनाओं में लिप्त बदमाशो में पुलिस का खौंफ भी समाप्त हो चुका है। जिसके कारण बदमाश वारदात कर फरार होने में कामयाब हो रहे है। इसी क्रम में अलग अलग पुलिस थानों में मोबाइल, ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना घटित हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शांतिनगर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत सलामत पुरा, नांगाव निवासी मोहम्मद मोईज मोहम्मद नईम फारूकी ने अपनी ३० हजार रुपये कीमत की साइन मोटरसाइकिल को अर्श रेसीडेन्सी, सी बिल्डिंग के नीचे पार्किंग में पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया गया है। इसी पुलिस थाना मे फातमा नगर, गायत्री नगर निवासी रिजवान अहमद शकील अहमद अंसारी अपनी ४० हजार रूपये कीमत की ऑटो रिक्शा क्रमांक एम.एच. ०४, जे.एन. ८१९१ अपने घर के पास रात में पार्क किया था जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। इसी तरह नारपोली पुलिस सीमा अंर्तगत चिंचपाडा रोड, कल्याण निवासी कुणाल महेश अग्रवाल रात आठ बजे के दरमियान दापोडा रोड़ पर स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास ऑटो रिक्शा से माणकोनी नाके की तरफ जा रहा था। इसी दरमियान विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अज्ञात दो लोग आऐ और उसके शर्ट की जेब में रखा ९० हजार रुपये कीमत के सैमसंग मोबाइल छीन कर फरार हो गये। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच भिवंडी पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर