
छठ माई----डॉ एम डी सिंह
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Nov 10, 2021
- 367 views
राजधानी में बहती
जमुना के विषाक्त फेनिल जल में
कमर तक डूबी खड़ी निर्भीक निश्चिंत
सूर्यसाधिका छठ माई है
उगते सूरज ढलते सूरज
कदम- कदम संग चलते सूरज
भीतर बाहर जहां देखिए
दिव्य चेतना छठ माई है
सूर्य ज्योति से जग प्रकाशित
अंतःकिरण से मनुष्य
ले प्रकाश भीतर बाहर
स्फटिक उद्दीपन छठ माई है
अग्नि जल पृथ्वी पवन आकाश
पंचतत्व पर पावन विश्वास
भर कर स्पंदन कन कन में
सुखदीप लिए खड़ी छठ माई है
रिपोर्टर