फेनापाडा के नागरिक 0५ वर्षों से पानी से वंचित, पानी के टंकी होने के बावजूद भी पानी से तरस रहे हैं स्थानिक

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के फेना पाडा स्थित कुछ भागो में आज भी पानी की पाइप लाइन नहीं होने के कारण नागरिकों को दो से तीन किलोमीटर दूर पैदल जाकर पीने का पानी लाना पड़ रहा है। बतादें कि इस परिसर में लगभग चार से पांच सौ की संख्या में नागरिक बस्तियां है। इन बस्तियों में लगभग एक हजार से ज्यादा लोग‌ निवास‌ करते है। स्थानीय निवासी किशना बालु ठाकूर व रशीद पठान ने परिसर में पानी की पाईप लाइन बिछाने के लिए सपा विधायक रईस कासीम शेख व मनपा अधिकारियों के कार्यालयों मे दो वर्षों से चक्कर काट रहे हैं। किन्तु आश्चर्य की बात यह कि आज तक सपा विधायक सहित मनपा प्रशासन ने उक्त परिसर में पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिसके कारण हजारों लोग पीने के पानी से वंचित है। बतादे कि कुछ नागरिकों ने नल कनेक्शन हेतु मनपा के पानी पुरवठा विभाग में बकायदे फीस भी जमा कर रसीद भी कटवा ली है। इसके बावजूद भी मनपा प्रशासन ने उन नागरिकों को पानी देने में समर्थ साबित हुई है। चूंकि इस परिसर में १५ वर्ष पूर्व लाखों रुपये खर्चकर पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया था। किन्तु आज तक उक्त पानी की टंकी भी पानी से वंचित रखा गया। यहाँ को  निवासियों को चार - पांच किलोमीटर दूर टेमघर गांव से पीने का पानी लाना पड़ता है। इसके आलावा कुछ लोग बोरिंग का दूषित पानी पीने के लिए मजबूर है। स्थानिक महिलाओं ने बताया कि सुबह से दोपहर तक पानी लाने में समय समाप्त हो जाता है। जिसके कारण वह काम पर नहीं जा सकती। इस महंगाई की दौर में उन्हें परिवार चलाना भारी पड़ रहा है। इसके आलावा बोरिंग का दूषित पानी पीने के कारण उन्हें अनेक प्रकार की बीमारियों का सामना पड़ता हैं। स्थानिकों ने अपनी शिकायत मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख व सपा विधायक रईस कासीम शेख को हस्ताक्षर युक्त निवेदन पत्र देकर पानी की लाईन बिछाने की मांग की है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट