
स्वच्छता अभियान पर मनपा शिक्षक द्वारा लिखे गीत पर मनपा आयुक्त ने किया सत्कार।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 28, 2018
- 398 views
भिवंडी शहर।
स्वच्छ भारत अंतर्गत स्वच्छ स्कूल उपक्रम १ से 15 सितंबर के दरम्यान आयोजित किया गया। उक्त स्वच्छ स्कूल उपक्रमांतर्गत एक अच्छे प्रकार का स्वच्छता गीत लिखने वाले शिक्षक व अच्छे प्रकार से यह गीत गाने वाले गायक का सत्कार मनपा आयुक्त के सभागृह में किया गया। अंसारी इकबाल अहमद अब्दुल रहमान जो महानगरपालिका स्कूल क्रमांक 65 में शिक्षक हैं। उन्हे विविध विषयों पर गाना लिखने की क्षमता है,इन्होंने स्वच्छता उपक्रम पर एक अच्छे प्रकार का गाना तैयार किया है , इनके स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी मोहम्मद हसन इक्बाल अहमद ने ते अति सुंदर आवाज में गाया है।तथा इन्हें भिवंडी के विडिओग्रफर सलमान खान ने चित्रबध्द किया है , सिनेमॅटोग्राफर दानिश लकी ने इस गाने का चित्रित कर उक्त गाने को युट्युब पर अपलोड किया है। युट्युब म्युझिकवे ऑफिस चॅनेल पर इस गाने को आज तक तीन हजार लाईक मिला है , स्वच्छ सर्वेक्षण प्रचार कर्ताओं ने इस गाने को प्रयोग किया है यह बात भिवंडी करों के लिए भूषणावह है। उक्त स्कूल नंबर 65 में शिक्षक अंसारी इकबाल अहमद रहमान तथा यह गाना गाने वाले विद्यार्थी मोहम्मद इक्बाल अहमद का महानगरपालिका आयुक्त मनोहर हिरे के सभागृह में मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने सत्कार किया है। उक्त अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त अशोककुमार रणखांब, आरोग्य विभाग की उपायुक्त वंदना गुलवे उपस्थित थे। इसी प्रकार गाना लिखकर स्वच्छता प्रचार प्रसार कराएं ऐसी अपेक्षा इस अवसर पर मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने व्यक्त करते हुए इस विद्यार्थी तथा शिक्षक का सत्कार किया।
रिपोर्टर