
एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने निकाल लिये 50 हजार रुपये।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 11, 2021
- 469 views
भिवंडी। भिवंडी शहर के अलग अलग स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में विभिन्न बैंकों की एटीएम मशीनें लगी हुई है। किन्तु इन एटीएम मशीनों पर बैंकों द्वारा किसी प्रकार से सुरक्षा व्यवस्था नहीं किया गया है। जिसके कारण ठगबाज आऐ दिन बैंक ग्राहकों के साथ ठगी कर फरार हो जाते हैं। इसी क्रम में एक लूम मजदूर के साथ एक ठगबाज ने एटीएम मशीन से पैसा निकालते समय उसका एटीएम कार्ड चालाकी के साथ बदलकर 50 हजार रुपये निकाल लेने की घटना घटित हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भादवड गांव में किराए की मकान में रहने वाले पावरलूम मजदूर ह्रदय नारायण पासवान (47) पाइप लाइन नाका पर स्थित आय.सी.आय. सी. बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकालने गया था। इसी दरमियान एक अज्ञात व्यक्ति ने चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदली कर तथा पीन कोड ले लिया और उसे युनियन बैंक खाता से 50 हजार रुपये निकाल कर फरार हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर पासवान ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक आर.व्ही. पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर