मतगणना को ले प्रत्याशियों की बढ़ी बेचैनी

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट


नुआंव, कैमूर ।। पिछले पांच वर्षों से कि गई राजनीतिक खेती के परिणाम आज आनेवाले हैं । मतदाता किसे ख़ारिज करेंगे और किसके सर बांधेंगे ताज, यह आज तय होगा। इसको लेकर प्रत्याशियों के चेहरे पर तनाव और बेचैनी बढ़ी दिख रही है, जीत हार के बाजार का चर्चा गरम है। वैसे तो बीते तीन नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद हीं चौराहों से लेकर चाय पान की दुकानों तथा गांवों के बैठकों में जीत हार के आंकड़ों की कयासबाजी जारी थी। लेकिन दीपावली और छठ पूजा की व्यस्तता ने इन चर्चाओं पर कुछ विराम लगा दिया था । प्रत्याशी भी त्योहारों की व्यस्तता की वजह से कुछ निश्चिंत दिखाई दे रहे थे । लेकिन जैसे ही त्योहारी समय बिता और मतगणना की तिथि नजदीक आई फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा है । मतगणना की पूर्व संध्या पर प्रत्याशियों के चेहरे पर तनाव दिखाई देना स्वाभाविक भी है क्योंकि लोकतंत्र में जनता मालिक है और देखना है कि अपना फैसला वह किसके पक्ष में सुनाती है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट