राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर बिचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिलें के समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता के संयुक्त अध्यक्षता में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उप विकास आयुक्त कुमार गौरव द्वारा बताया गया कि मीडिया से कौन नहीं डरता इस विषय पर महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया। इस अवसर पर मीडिया की स्वतंत्रता एवं आजादी और इसके बदलते स्वरूप की चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रेस प्रतिनिधियों ने भी मीडिया की स्वतंत्रता पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी,जिला योजना पदाधिकारी,डीएसपी मुख्यालय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ब्यूरो एवं कर्मी उपस्थित थें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट