महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल ने दसवी परीक्षा को ले जारी किया बयान

कल्याण ।। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की तरफ से सन 2022 में होने वाले 10वीं परीक्षा के लिए गुरुवार 18 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जिसे छात्र www.mahahsscboard.in वेब साइट पर जाकर ऑनलाइन द्वारा अपना निवेदन पत्र भरे इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री प्रा. वर्षा गायकवाड ने दी है ।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री गायकवाड़ ने बताया कि नियमित, पुनर्परीक्षार्थी, श्रेणी सुधार, आयटीआय लेकर प्रविष्ठ होनेवाले विद्यार्थीयो का आवेदन ऑनलाइन द्वारा लिया जाएगा जिसमे माध्यमिक विद्यालय को नियमित विद्यार्थियों का आवेदन पत्र SARAL डाटाबेस पर नियमित शुल्क सहित गुरुवार 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक भरना है तो वही अन्य विधार्थियो के आवेदन 10 दिसंबर से 20 दिसंबर के दौरान भरना है यदि इस समय सीमा के अंतर्गत कोई आवेदन नही भरता है तो उसे 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की भी सहूलियत दी गयी है विद्यालयों को चालान द्वारा बैंक में शुल्क 18 नवंबर से 30 दिसंबर के दौरान भरना है वही माध्यमिक विद्यालयो को विभागीय मंडल के पास शुल्क चालान के साथ विद्यार्थियों की यादि व प्री लिस्ट भी 4 जनवरी तक जमा करने की सूचना दी गयी है सचिव डॉ अशोक भोसले ने स्पष्ट किया है कि आवेदन पत्र व नियमित शुल्क भरने की तारीख में किसी भी तरह की छूट नही दी जाएगी तय समय सीमा के अंदर ही सभी को आवेदन शुल्क भरना अनिवार्य है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट