
नारपोली पुलिस का मटका माफिया संजय जैसवाल के अड्डे पर छापा ठिकाना बदलकर चला रहा था जुगार का अड्डा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 19, 2021
- 701 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के विभिन्न जगहों पर मटका जुगार अड्डा चलाने वाला मटका माफिया संजय जैसवाल को नारपोली पुलिस ने गिरफ्तर कर लिया है। सुत्रों की माने मटका माफिया जैसवाल ठिकाने बदल बदल कर जुगार का धंधा शुरू कर रखा हुआ था इसके पूर्व पुलिस ने उसके अवैध जुगार के अड्डे पर छापामार जुगार खेल रहे जुगारियों को हिरासत में लिया था किन्तु जुगार सरगना जैसवाल पुलिस देखकर नौ दो ग्यारह हो गया था। किन्तु इस बार माफिया गिरफ्त में आ गया है। नारपोली पुलिस ने संजय राम लखन जैसवाल मटका के अड्डे पर तीसरी बार छापा मारकर मटका जुगार चला रहे माफिया संजय जैसवाल व उसका साथीदार दत्तात्रय शिवाजी कांबले को गिरफ्तार कर उसके पास से 2050 रुपये नकद व मटका पार्वती बरामद किया है। सुत्रों की माने तो मटका माफिया संजय जैसवाल लगभग दो वर्षों से ठिकाना बदल बदलकर जुगार का अड्डा चला रहा था। पुलिस की छापेमारी की जानकारी मिलने पर वह अड्डा छोड़ कर फरार हो जाता था। नारपोली पुलिस को जानकारी मिली थी जुगार माफिया संजय जैसवाल इस बार अपना ठिकाना बदलकर देवनगर स्थित अश्विनी कॉम्प्लेक्स के पीछे खुली जगह पर मटका जुगार का अड्डा चला रहा है। इसके पूर्व देवजी नगर स्थित श्मशान भूमि व नारपोली पुलिस स्टेशन के सामने चौथानी कंपाउंड में मटका जुगार के अड्डे खोल रखा था जहाँ पर पुलिस ने छापामार जुगार अड्डे बंद करवाया था। हालांकि नारपोली पुलिस ने दोनों के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार कायदा कलम 12 (अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस हवलदार जें कें सातपूते कर रहे है.
रिपोर्टर