
दो कार एक मोटरसाइकिल चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 20, 2021
- 506 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में वाहन चोरी की घटनाओं में दिन प्रतिदिन बढोत्तरी हो रही है। जिसके कारण नागरिकों में अपने वाहनों को लेकर चिंता व्याप्त है। अलग - अलग पुलिस थानों में दो कार और एक मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना घटित हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत चंदनबाग, कामतघर निवासी संजय रामजी प्रजापति (४२) अपने रहते घर के नीचे सोसाइटी की खाली पड़ी जमीन पर अपनी मारूती इकोकार एम एच-०४,जी आई ११३३ को पार्क कर रखा था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ १,७५,००० रुपये कीमत की कार चोरी मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक दिलीप बेडे कर रहे है। इसी तरह शांतिनगर पुलिस थाना में एक इकोकार व एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना घटित हुई है। पहली घटना में सलमान रिजवान खान (२५) निवासी रावजी नगर ने अपनी बजाज कंपनी की केटीएस आरसी १२५ मोटरसाइकिल क्रमांक एम एच -०४,के ई २२६५ रावजीनगर परिसर के हिना अपार्टमेंट बिल्डिंग के नीचे पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। इसी तरह इसी पुलिस थाना के भादवड गांव निवासी श्रावण छगन चौहान (४७) ने अपनी मारूती इकोकर एम एच ०५ सीएम ०११५ चिंतामणि बिल्डिंग के पास पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। शांतिनगर पुलिस ने १,३०,००० रुपये कीमत की मोटरसाइकिल व १,२०,००० रुपये कीमत की मारूती इकोकार चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। इन दोनों वाहन चोरी प्रकरण की जांच क्रमशः पुलिस नाइक पडवल और पुलिस उप निरीक्षक दिपविजय भवर कर रहे है।
रिपोर्टर