इमारत की लिफ्ट टूटकर गिरी 04 जख्मी

भिवंडी ।। भिवंडी के एक इमारत की लिफ्ट चौथे मंजिल से टूटकर 50 फुट नीचे गिरने की घटना घटित है। इस घटना में लिफ्ट में सवार 04 व्यक्ति  गंभीर रुप से घायल हुए है। जिनका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी शहर के विठ्ठलनगर स्थित ग्लोबल कॉम्प्लेक्स के चौथा मंजिला निवासी आरिफा के घर ग्यारहवीं की नियाज थी जिसमें उन्होंने अपने दोस्तों को दावत थी। जिसमें दावत खाकर रविवार रात वापस आ रहे वसीम अंसारी,जुबैर शेख,नियाज शेख आदि ने जैसे ही लिफ्ट में सवार हुए और लिफ्ट का दरवाजा बंद किया वैसे ही लिफ्ट में लगी लोहे की रस्सी टूटकर 50 फीट नीचे गिर गयी। जिसमें सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय भोईवाडा  पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर निरीक्षण कर बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट