
मसाज पार्लर की आड़ में वेश्यावृत्ति करवाने वाली महिला व पुरुष दलाल गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 22, 2021
- 823 views
भिवंडी।। भिवंडी के कोनगांव पुलिस थाना सीमा अंर्तगत स्थित पिंपलास गांव के भूमि वर्ल्ड गोदाम परिसर के मुख्य गेट पर स्थित वेलनेस यूनिसेक्स स्पा नामक मसाज सेंटर पर मसाज के नाम वेश्यावृत्ति करवाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मसाज सेंटर पर छापामार वेश्यावृत्ति के लिये लाई गयी दो महिलाओं को मुक्त करवाकर एक महिला व एक पुलिस दलाल को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर निवासी सपना संजय वर्मा (34) व हाजी मलंग रोड़ कल्याण ( पूर्व ) निवासी जयदीप जगताप आपसी सांठगांठ कर जरुरत मंद महिलाओं को पैसे की लालच देकर उनसे शारीरिक संबंध के लिए महिलाओं की मांग करने वाले ग्राहकों को भेजकर वेश्यावृत्ति करवाते थे और इस व्यवसाय में मिलने वाली रकम हड़प कर लेते थें। इन्हीं दोनों के शिकार में मुंब्रा व उल्हास नगर निवास दो महिलाएं हो रही थी हालांकि पुलिस ने दोनों महिलाओं को इनके चंगुल से मुक्त करवा लिया है। वही पर ढाणे शहर गुन्हे शाखा, अनैतिक मानवी वाहतुक प्रतिबंध कक्ष के पुलिस उप निरीक्षक भगवान दत्तात्रय औटी की शिकायत पर दोनों के खिलाफ भादंवि की धारा 370(2),370(3),34 सहित अनैतिक व्यापार ( प्रतिबंध) अधिनियम सन 1956 के कलम 3,4,5 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक शेरखाने कर रहे है।
रिपोर्टर