सड़क हादसे में दो की मौत, एक महिला घायल

बीकापुर, अयोध्या ।। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौरे पुलिस चौकी अंतर्गत मंगारी के पास आज सुबह विपरीत दिशा से आ रही स्विफ्ट डिजायर और टाटा हैरियर के बीच टक्कर होने से स्विफ्ट डिजायर पर सवार हसीब अहमद उम्र 65 पुत्र हबीब अहमद निवासी आजाद नगर जनपद प्रतापगढ़, महताब आलम उम्र 30 पुत्र स्वर्गीय हाफिजद्दीन निवासी कंधारी बाजार नियावां कोतवाली नगर अयोध्या की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि टाटा हैरियर गाड़ी पर सवार अर्पणा सिंह उम्र 35 पत्नी आनंद सिंह निवासी जलालपुर जनपद अंबेडकरनगर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इस हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और चौरे पुलिस चौकी के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों और घायल महिला को बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस के माध्यम से पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने दोनों लोगों को मृत घोषित कर दिया और घायल महिला का प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना की सूचना पर बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे प्रभारी निरीक्षक  ने शव का पंचनामा करवाके पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक परिवार सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। मृतकों के बीच ससुर और दामाद का रिश्ता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट