
शिक्षक ने किया छात्रा के साथ अश्लील हरकत,पहुँच जेल ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 30, 2018
- 454 views
भिवंडी तालुका के सुपे गाँव में स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल के छठवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ उसके ही शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत करने पर गणेश पुरी ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार सुपे गाँव स्थित सुमनताई वंसतराव पाटिल नामक अंग्रेजी माध्यम की स्कूल है। जिसमें शिक्षक पदपर कार्यरत अरुण मंगल्या गोणे (४५) की गलत निगाह कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली छात्रा पर थी। विगत ६ महीने से शिक्षक अरुण गोणे द्वारा छात्रा को बुलाकर उसके गाल व पीठ पर हाथ फेरकर गंदी हरकतें करता था। शिक्षक की गंदी नियत इतने में ही नहीं पुरी हुई। आखिरकार वह एक दिन मौका देखकर लड़की के गाल पर चुंबन ले लिया। विगत ६ महीने से हो रही इस अश्लील हरकत से तंगा आकर छात्रा ने अपने परिजनों इस बात की शिकायत की। छात्रा के परिजनों द्वारा बात सुनकर इसकी शिकायत करने स्कूल में पहुंचे। परन्तु स्कूल प्रशासन द्वारा मामले पर पर्दा डालने के लिए इधर उधर की बातें बनाना शुरू किया। इस बात से नाराज छात्रा के परिजनो द्वारा इस घटना की शिकायत गणेश पुरी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई।गणेश पुरी पुलिस स्टेशन द्वारा लड़की के साथ छेड़छाड़ करने व पोक्सो कानून के अतंर्गत मामला दर्ज आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया । न्यायालय के आदेश पर आरोपी को तीन दिन तक पुलिस हिरासत में रखने के बाद उसे जेल भेज दिया गया ।
रिपोर्टर