
अयोध्या में सामूहिक विवाह आयोजन के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Nov 26, 2021
- 512 views
अयोध्या ।। राम की नगरी अयोध्या के राजकीय इंटर कालेज मैदान में शुक्रवार को सामूहिक विवाह आयोजन के चलते शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। हर तरफ काफी जाम की स्थिति बनी हुई है। वाहन सड़कों पर चींटियों की चाल में रेंगते नजर आ रहे हैं।
आलम ये है की जाम में फसे लोगों के हॉर्न की आवाज भी एक-दूसरे को कर्कश लग रही है। साथ ही लोग लगातार प्रशासन को कोस भी रहे हैं। दअरसल, सामूहिक विवाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रशासन ने देर शाम आनन-फानन में रूट डायवर्जन प्लान जारी किया था।
जिसमें निर्देश दिया गया था कि प्लान सुबह 9 से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। जबकि योगी के आने का समय तकरीबन 3 बजे का है। सुबह इतनी जल्दी डायवर्जन करने का नतीजा ये रहा कि शहर में नाका, फतेहगंज, मकबरा, मोदहा, कसाब बाड़ा, चौक इलाके में भारी जाम लग गया। जाम में न सिर्फ आम आदमी फसा है, बल्कि सामूहिक विवाह में पहुंचने वाले लोग भी शामिल हैं।
रिपोर्टर