
खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या कल
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 29, 2021
- 8338 views
तलेन ।। खाटू श्याम जी की विशाल भजन संध्या श्याम परिवार मंडल तलेन के सानिध्य में राठौर रेडीमेड के नवीन प्रतिष्ठान के उपलक्ष्य में मंगलवार 30 नवंबर को पुराने पोस्ट ऑफिस के पास आयोजित की जा रही है जिसमें बाबा के लाडले प्रसिद्ध भजन गायक पीयूष भावसार इंदौर युवराज शर्मा उज्जैन अपने सु मधुर वाणी से बाबा को भजनों से रिझाएंगे और श्रोताओं को सुनाएंगे राठौर प्रतिष्ठान के संचालक श्री श्याम राठौर ने सभी श्याम प्रेमियों को कीर्तन में आने के लिए सादर आमंत्रित किया है व इस कीर्तन में म्यूजि सन टीम श्री श्याम सहारा म्यूजिकल ग्रुप शुजालपुर अपनी प्रस्तुति देंगे।
रिपोर्टर