
शादी समारोह के दरमियान पंडाल में लगी भीषण आग, 12 मोटरसाइकिल जलकर राख
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 29, 2021
- 419 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के खंडू पाडा तय्यब मस्जिद के पास स्थित अंसारी मैरेज हाल में शादी समारोह के दरमियान आतिशबाजी से पंडाल में भीषण आग लगने की घटना रविवार रात्रि घटित हुई है। इस आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है किन्तु दावत खाने गये मेहमानों की एक दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिलें पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार खडूपाडा के खुली जगह पर अंसारी मैरेज हाल बनाया गया था। इस हाल में रविवार रात्रि बरात आई हुई थी। बरात में बारातियों द्वारा जमकर आतिशबाजी की गयी। जिसकी एक चिंगारी पंडाल के ऊपर गिरी और आग पकड़ ली। कपड़े का पंडाल होने के कारण देखते देखते आग ने पूरे पंडाल को अपने चपेट में लिया। इसी दरमियान खाना बनाने वाले सिलेंडर में भी विस्फोट हुआ और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मैरेज हाल के सामने बने स्वागत गेट व पंडाल के पास पार्किंग की गयी एक दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिलें पूरी तरह से जल गयी है। इस आगजनी के कारण शादी समारोह में आऐ मेहमानों की भगदड़ मच गयी। हालांकि समय पर पहुंची भिवंडी निजामपुरा शहर महानगर पालिका के अग्निशमन विभाग की तीन गाडियों के अथक प्रयास से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। वही पर शांतिनगर पुलिस भी कड़ी मेहनत करते हुए बारातियों व मेहमानों को इस आगजनी से दूर रखने के लिए प्रयास किया है।
रिपोर्टर