
17 वर्षीय किशोर का गला दबा कर हत्या
- Hindi Samaachar
- Oct 01, 2018
- 354 views
शाहगंज। क्षेत्र के बड़ा गांव के लोहरैटी में एक किशोर की लाश घर के दरवाजे पर चारपाई पर रविवार की सुबह पड़ी मिली। मृतक के गले पर रस्सी व चोट के निशान थे। घरवाले हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। गांव के दो युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
बताया जाता है कि क्षेत्र के बड़ा गांव की लोहार बस्ती निवासी निर्मल विश्वकर्मा का पुत्र कृष्ण राम विश्वकर्मा (17) चारपाई पर मृत पाया गया। रविवार की सुबह जब उसकी भाभी रानी जगाने पहुंची तो देखा कि कृष्णराम कि शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही है। वह घबराई तो परिवार के सभी लोग चारपाई के पास पहुंच गए। देखा कि कृष्ण राम मरा पड़ा हुआ है। मौत की खबर के बाद घर में कोहराम मच गया महिलाएं दहाड़े मार के रोने लगी शव को परिवार वालों का कहना है कि रात में लगभग9बजे के करीब कृष्णा राम खाना खा कर पड़ोसी के घर टीवी देखने के लिए गया था ।देर रात होने पर परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया। परिवार वालों ने जब बाहर निकल कर देखा तोतख्ते पर पड़ी हुई थी।इसकी सूचना सीओ श्री अजय श्रीवास्तव शाहगंज को मिली।उन्होंने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।सुबह दो हत्यारों को गिरफ्तार किया जबकि अन्य फरार है।
रिपोर्टर