अयोध्या नगर निगम बोर्ड की बैठक सम्पन्न

अयोध्या ।। अयोध्या नगर निगम बोर्ड की बैठक संपन्न हुई । बोर्ड की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए । ठेकेदारी में सिक्योरिटी मनी को घटाकर 10% से 02% किया गया । जबकि निविदा में 15% से कम नहीं कर सकते टेंडर । निगम क्षेत्र में दो पालियों में सफाई के लिए 3 दिन के अंदर जवाब मांगा गया । जमुनिया बाग, चौक व सिविल लाइन के नगर निगम की दुकानों का विस्तार किया जायेगा ।अंगूरीबाग जलकल अमानीगंज में बनी दुकानों का आवंटन लाटरी से होगा । सफाई कर्मी तथा सफाई नायक के मस्टररोल का सत्यापन अब पार्षद करेंगे । नगर निगम क्षेत्र में पॉलिथीन को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया । बोर्ड की उक्त बैठक गांधी सभागार में आयोजित की गयी थी । उक्त बैठक में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नगर आयुक्त विशाल सिंह व सभी पार्षद मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट