ओमिक्रॉन वायरस रोकने के लिए मनपा प्रशासन तैयार। विदेश से आने वाले नागरिकों की होगी जांच.नागरिकों का सहयोग जरूरी - आयुक्त सुधाकर देशमुख

भिवंडी।। भिवंडी मनपा प्रशासन ने ओमिक्रोन वायरस को लेकर आज ट्रास्क फोर्स की एक आपातकालीन बैठक आयोजित की। इस बैठक में मनपा सभी 15 स्वास्थ्य केन्द्रों के स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी तथा सभी प्रभाग समितियों के सहायक आयुक्त मौजूद थें। बैठक के दरमियान मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने कहा कि ओमिक्रोन एक नया कोरोना वायरस है और बहुत अधिक तेजी के साथ फैलता भी है।इसके संचरण को रोकने के लिए कोव्हिड वायरस के अनुसार ही सभी को मास्क पहनना, हाथों को  सैनिटाइज़र करना, सामाजिक दूरी बनाऐ रखना बंधनकारक है। इसके आलावा कोव्हिड संबंधी दिये गये सभी सुझाव व मार्गदर्शन सूचना का पालन करना भी आवश्यक है। जारी कोव्हिड नियमों का पालन नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई किया जायेगा। इसलिए नागरिकों को सहयोग करने की आवश्यकता है। भिवंडी पालिका आयुक्त सुधाकर देशमुख ने सभी नागरिकों को इस प्रकार से आह्वान किया है। इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कारभारी खरात, विश्व स्वास्थ्य संगठन के भिवंडी समन्वयक डॉ.किशोर चव्हाण, डॉ.  वर्षा बारोड चौधरी, भिवंडी मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ.उज्जवला बर्दापुरकर, सभी वार्ड अधिकारी और सभी 15 स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दरमियान आयुक्त सुधाकर देशमुख ने कहा कि ओमिक्रोन कोरोना का नया वायरस है और शहर में इसके प्रसार को रोकने के लिए सभी मामलों में तत्काल सावधानी बरती जा रही है। भिवंडी शहर में विदेश से आने वालों से तत्काल संपर्क किया जा रहा है।विदेश से आने वाले नागरिकों को यह पुष्टि करने की आवश्यकता है कि कोरोना परीक्षण नकारात्मक है या नहीं। ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने के लिए टीकाकरण को बढ़ाना महत्वपूर्ण है। इस टीकाकरण से कोव्हिड होता नहीं ऐसा नही है। लेकिन यह गंभीर बीमारी के जोखिम को कम करता है। इसलिए टीकाकरण की तत्काल आवश्यकता है। आयुक्त सुधाकर देशमुख ने भी कहा कि टीकाकरण का पालन किया जाए।  कोरोना के मामले में पालिका ने उचित तैयारी की है वह निरंतर जारी रहेगी। इस बीच विदेशी यात्रियों पर फोकस करने के लिए स्टेट कोविड टास्क फोर्स की बैठक ने निर्देश दिया है। जिसके तहत विदेश से आने वाले सभी नागरिक तथा उनसे संपर्क में आने वाले उनके रिश्तेदारों की जांच करना आवश्यक है। जिसकी रिपोर्ट सकारात्मक नहीं होगी उनके लिए घर में विलगीकरण करना आवश्यक है। जो भी नागरिक मनपा प्रशासन का सहयोग नहीं करेंगा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। भिवंडी में विदेश से आने वाले सभी नागरिकों पर मनपा की नजर है। विदेश से आने वाले नागरिकों को मामले की सूचना पालिका के स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग को देनी होगी। साथ ही टीकाकरण नहीं कराने वालों को सार्वजनिक स्थानों और सरकारी दफ्तरों में जाने पर रोक लगा दी जाएगी। सभी सरकारी कार्यालयों का भी निरीक्षण किया जाएगा कि क्या उन्हें टीका लगाया गया है और जहां बड़ी संख्या में नागरिक इकट्ठा हो रहे है नागरिकों का निरीक्षण किया जाएगा और यह सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष टीम नियुक्त की जाएगी कि दोनों टीकों का टीकाकरण हुआ है यह नहीं। जो नागरिक टीकाकरण नहीं करवाया है और साथ में रोग प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। दो टीकें नहीं लगाने वाले नागरिकों को शहर में घूमते पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। यह बात आयुक्त सुधाकर देशमुख ने टास्क फोर्स की बैठक में भी कही। 
      रोग नियंत्रण अधिनियम 1897 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की रोकथाम का पालन नहीं करने वाले व्यक्ति पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वही पर दुकानदार व कंपनियों में काम करने वाले मजदूरों को टीकाकरण नहीं किया गया तो कंपनी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। ऐसी दुकानदारों व कंपनियों पर 10 हजार रुपये का दंड लगाया जायेगा। यदि कोई दुकानदार व कंपनी कोविड के अनुसार व्यवसाय नहीं करता पाया जाता है तो दुकानदार ऐसी संस्था या प्रतिष्ठान को आपदा के रूप में कोविड-19 अधिसूचना लागू होने तक बंद रखने की कार्रवाई होगी और प्रत्येक मामले में 500 रूपये दंड लगाया जायेगा। वही पर वाहन चालकों पर कोव्हिड नियम लागू किया गया है। नियम का पालन नहीं करने पर 500 रूपये का दंड का वसूला जायेगा। साथ ही इस मामले में वाहन मालिक व एजेंसी पर दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। ऐसा नहीं करने पर वाहन मालिक का एजेंसी का लाइसेंस जब्त कर लिया जाएगा और कोव्हिड नोटिफिकेशन लागू होने तक नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने भी सभी नागरिकों से शहर को कोविड से मुक्त रखने के लिए सहयोग करने की अपील की। इस प्रकार की जानकारी जनसंपर्क प्रमुख मिलिंद पलसुले ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट