अपात्रों को आवास आवंटन करने के आरोप में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गिरफ्तार

बीकापर, अयोध्या ।। पात्रों को आवास का आवंटन करना ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को मंहगा पड़ गया । उक्त पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । तारुन पुलिस ने उक्त अधिकारी को गिरफ्तार किया है । उक्त भ्रष्ट अधिकारी ने तारुन के नसरतपुर गांव में तैनात रहते हुए अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिया था । शिकायत के बाद मामले की जांच हुई थी । जब जांच हुई तो खुलासा हुआ और ग्राम पंचायत अधिकारी जी दोषी पाए गए थे । उसके बाद उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था । आज रविवार को तारुन पुलिस ने पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी संपूर्णानंद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट