यूपी विधानसभा के चुनाव मे बीजेपी के गले की फांस बन सकता है बेरोजगारी मुद्दा

मुंबई।।  पांच चुनावी प्रदेशों में मंहगाई के साथ साथ बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है। बता दें कि त्योहारी सीजन बीतने के साथ ही बेरोजगारी दर फिर से बढ़ने लगी है। इस समय पूरे देश में बेरोजगारी दर 7.2 प्रतिशत हो गई है।

औद्योगिक संचालन वाले शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर रिकॉर्ड 8.5 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बुवाई के मौसम के बाद भी बेरोजगारी दर 6.6 प्रतिशत तक पहुंच गई है। चुनावी प्रदेश उप्र में बेरोजगारी दर 4.8 % और गोवा में 12.7 फीसदी हो गई है। भाजपा शासित इन प्रदेशों में सरकार को बेरोजगार युवाओं के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। 

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारों पर लाठीचार्ज का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि ये बेरोजगार युवा भी भारत माता के सपूत हैं। उनकी सुनने को तो कोई तैयार नहीं है। बेरोजगार युवा रोजगार के लिए जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस उनकी परेशानियों का हल निकालने की बजाय लाठियों से पथराव कर रही है। यह समस्या सुलझने की बजाय और गंभीर होती जा रही है।

युवाओं को पुलिस द्वारा पीटे जाने का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि दिल पर हाथ रख और सोचिए कि अगर ये आपके बच्चे होते तो क्या आप अब भी उनके साथ वैसा ही व्यवहार करते। उन्होंने सवाल किया है कि अगर सरकार की रिक्तियां हैं और योग्य उम्मीदवार भी हैं, तो सरकारी नौकरियों की भर्ती क्यों नहीं की जा रही है। इससे पहले भी वरुण गांधी  युवाओं को लेकर आवाज उठा चुके हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट