
रिमांड होम की नंदिता को सिलाई प्रशिक्षण के लिए दिया गया आवश्यक सामग्री
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 10, 2021
- 305 views
आत्मनिर्भर बनाने के लिए इनरव्हील क्लब की ओर से किया जा रहा है पहल
झारखंड ।। देवघर जिला में इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर के तत्वावधान में अध्यक्षा रश्मि रंजन झा एवं सचिव ममता किरण के नेतृत्व में चरखी पहाड़ी स्थित गर्ल्स रिमांड होम में सिलाई प्रशिक्षण के लिए धागे,सुईयां,फ्रेम,कपड़े आदि आवश्यक सामग्री नंदिता को प्रदान किया गया।ज्ञात हो कि इस रिमांड होम में लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता है।इसी उद्देश्य को देखते हुए इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर द्वारा सिलाई में काम आने वाली चीजों को दिया गया जिससे उन्हें काफी सहूलियत होगी। मौके पर उपस्थित क्लब की अध्यक्षा ने कहा कि लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना आज के समाज की जरूरत बन गई है।आत्मनिर्भर लड़की अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने लायक बन जाती है।स्त्री शक्ति को बढ़ावा देना इनरव्हील का हमेशा से आगे रहा है। इस दौरान मौके पर अध्यक्षा रश्मि रंजन झा एवं क्लब की एक्सक्यूटिव मेंबर श्रीमती कल्पना झा,नंदिता,पूजा सहित कई लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्टर