भिवंडी शहर के लिए 100 एम. एल.डी.जलापूर्ति योजना की जल्द होगी मंजूरी - महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल

भिवंडी ।। भिवंडी शहर के लिए 100 एम.एल. डी.जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन के संबंध में राज्य के गृह निर्माण मंत्री जितेन्द्र आव्हाड की अध्यक्षता में हुई बैठक के निर्णय की जानकारी महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल ने 16 दिसंबर की हुई महासभा के दरमियान विद्यमान सदस्यों की दी है। उन्होंने सभा के दरमियान कहा कि मंगलवार 14 दिसंबर को भिवंडी शहर की जलापूर्ति समस्या को निपटारा करने के उद्देश्य से राज्य के गृह निर्माण मंत्री जितेन्द्र आव्हाड की अध्यक्षता में उनके आवास पर जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव संजीव जायसवाल और सदस्य सचिव, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण,महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल, मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख, गट नेता विलास पाटिल, सिटी इंजीनियर लक्ष्मण गायकवाड़ आदि अधिकारियों की बीच बैठक हुई।

इस बैठक में मंत्री महोदय ने कहा है कि इस योजना को महाराष्ट्र सुवर्ण जयंती नगरोत्थान योजना के तहत लिया जाएगा। योजना के लिए भिवंडी मनपा के हिस्से में (30) प्रतिशत लगभग 150 करोड़ रुपये  लग सकता है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परियोजना का विकास करते समय मनपा से की ओर से कोई विकास शुल्क नहीं मिला। वही पर कोई ठेकेदार यह काम करने के लिए तैयार नहीं था जिसके कारण मनपा आयुक्त ने उक्त ठेकेदार का ठेका रद्द कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि म्हाडा मार्फ़त जिस जगह पर घरकुल योजना लागू करने की तत्परता दिखाई है। इस प्रकल्प में विकास शुल्क निधि व प्रकल्प का कुल लाभ में 5 प्रतिशत मनपा प्रशासन को देने का सुझाव शासन ने दिया है। उक्त लाभ की निधि जलापूर्ति योजना में महानगर पालिका का हिस्सा मानकर हस्तांतरण करना संभव होगा।

राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार तथा वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया है कि राज्य शासन का हिस्सा (70) प्रतिशत लगभग 278 करोड़ रुपये निधि उपलब्ध करने की मांग को लेकर कि गयी मुलाकात में वर्ष 2022-23 के राज्य शासन ने आर्थिक बजट में धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी और 25 दिसंबर तक 100 एम.एल.डी.जलापूर्ति योजना का डीपीआर तकनीकी मंजूरी दी जायेगी। इस प्रकार का आश्वासन प्राप्त हुआ है। महापौर प्रतिभा विलास पाटिल ने इन घटनाक्रमों को महासभा में सादर किया। इस मौके पर महापौर ने सभी सदस्यों को आभार भी माना।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट