बढ़ती आग दुर्घटनाओं को देखते हुए टोरेंट पावर ने ग्राहकों से आवश्यक सावधानी बरतने की कि अपील

भिवंडी।। पिछले कुछ महीनों से भिवंडी में काफी आग की दुर्घटनाएं हो रही रही हैं। हर हफ्ते किसी न किसी जगह विशेष रूप से गोदाम क्षेत्र और औद्योगिक सेट-अप में आग लगने के हादसे सुनाई पड़ रहे है। इन्ही बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर टोरेंट पावर ने अपने सभी औद्योगिक और पावरलूम उपभोक्ताओं को पत्र / ईमेल भेजकर इन बढ़ती घटनाओं से अवगत कराते हुए सावधानी बरतने की अपील की है। ताकि आग लगने की घटनाओं से बचा जा सके। आग लगने की अवांछनीय घटना से उत्पन्न होने वाली किसी भी दुर्घटना और जीवन / संपत्ति के खतरे से बचने के लिए टोरेंट पावर ने पत्र में ग्राहकों से निम्नलिखित अनुरोध करते हुए लिखा है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके परिसर में कोई कमजोर विद्युत जोड़, कटे तार या विद्युत प्रवाह रिसाव नहीं है। लाइसेंस्ड इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर द्वारा अपने विद्युत स्थापना / वायरिंग इंस्टॉलेशन की पूरी तरह से जांच करवाएं। अपने परिसर की विद्युत स्थापना में उपयुक्त रेटिंग के अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर उपकरण स्थापित करे ताकि आग/अनहोनी विद्युत दुर्घटना की स्थिति में विद्युत आपूर्ति बाधित हो। अपने परिसर में स्थापित अग्निशमन उपकरणों की नियमित रूप से जांच करें और उन्हें उचित/कार्यशील स्थिति में बनाए रखें। अनधिकृत अवैध विद्युत आपूर्ति न लें।  इन अनधिकृत कनेक्शनों के लिए लगाए गए तार असुरक्षित/दुर्घटना संभावित विद्युत नेटवर्क बनाते हैं जिससे आग/दुर्घटनाएं हो सकती हैं और किसी की जान भी जा सकती है। इस प्रकार की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी चेतन बदयानी ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट