इंडस मोबाइल टाॅवर पर कार्रवाई मामला दर्ज करने की प्रकिया शुरू

भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक सीमा अंर्तगत नागांव -2, जब्बार कंपाउंड, सर्वे नंबर 91/14 के जमीन से लगकर मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण कर जमीन मालिक हयातुल्ला तजमुल खान व मेसर्स इंडस टाॅवर लिमिटेड कंपनी ने 40 फुट ऊँचा मोबाइल टाॅवर लगा लिया था। इस अवैध टाॅवर को निकलने के लिए प्रभाग समिति एक के कार्यालय में लगभग आधा दर्जन जागरूक नागरिकों ने शिकायत की थी। हालांकि प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त दिलीप खाने व बीट निरीक्षक विराज भोईर ने इस अवैध टार्वर को निकालने के लिए डीपीएल फ्लों कर रहे थे। उक्त अवैध टार्वर पर महानगर पालिका अॅक्ट्र नुसार डीपीएल फ्लो करने के बाद सुबह से मोबाइल टाॅवर के पार्टस निकालने की प्रकिया शुरू की गयी थी। जिसके कारण टार्वर शुरू होने से पहले ही पूरी तरह से बंद हो चुका है। बतादें कि सहायक आयुक्त दिलीप खाने व बीट निरीक्षक विराज भोईर के नेतृत्व एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी मोबाइल, मनपा के वायरमैन टार्वर निकालने के प्रकिया में सहभागी रहे। सहायक आयुक्त दिलीप खाने ने बताया कि मोबाइल टार्वर में लगे सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निकाल लिये गये है। जल्द की पूरा मोबाइल टार्वर को निष्कासित कर दिया जायेगा। टार्वर में लगाऐ गये सभी उपकरण को पंचनामा कर जब्त कर लिया गया है। इंडस मोबाइल टार्वर कंपनी के मालिक व जमीन मालिक के खिलाफ एम आरटीपी अॅक्ट् अनुसार शांतिनगर नगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाने की प्रकिया शुरू है। जल्द ही टाॅवर कंपनी व जमीन मालिक के एफ आई आर दर्ज करवाया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट