
प्राकृतिक आपदा से बचाव हेतु लिच्छवी भवन में एनडीआरएफ के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 24, 2021
- 450 views
कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
कैमूर (भभुआ) ।। जिलें में आज भभुआ के लिच्छवी भवन में जिला आपदा प्रबंधन शाखा कैमूर के द्वारा एनडीआरएफ के सहयोग से प्राकृतिक आपदा से संबंधित लोगों को जागरूक के लिए प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट विनय कुमार सिंह एडीएम संजय कुमार,भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी,जिला अपर समाहर्ता अमरेश कुमार अमर के द्वारा किया गया। इसके साथ ही एनडीआरएफ के निरीक्षक दीपक कुमार गुप्ता के द्वारा जिला स्तरीय मॉक अभ्यास का आयोजन भी किया गया। बताते चलें कि एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट विनय कुमार सिंह ने बताया कि कैमूर जिला में आपदा से संबंधित खासकर भूकंप होने की स्थिति में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें कि जिला प्रशासन रेड क्रॉस एवं स्थानीय राज्य स्वास्थ्य समिति और आसपास के कॉलेज एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल हैं। इसका मुख्य उद्देश्य हैं। आपदा से संबंधित किसी भी प्रकार का घटना और भूकंप से संबंधित किस भी प्रकार से आदमी को बचाव किया जा सकें। इसको लेकर लोगों को बीच प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जा रहा हैं। वहीं भभुआ एडीएम संजय कुमार ने बताया कि एक मॉक ड्रिल किया जा रहा हैं। जो प्राकृतिक आपदाओं में परेशानियां आती हैं। उसे किस तरह निपटना उससे संबंधित इस कार्यक्रम में लोगों को जागरूक करने के लिए जानकारियां दी गई हैं। वहीं कार्यक्रम में पदाधिकारी,छात्र छात्राओं के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहें।
रिपोर्टर