बदमाशो ने महिला के गले से छीना मंगलसूत्र

भिवंडी।।भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में सड़क किनारे से पैदल जा रहे प्रवासी, स्थानीय नागरिकों के साथ आऐ दिन मोबाइल, सोने के आभूषण, मजदूरों की पगार लूट लेने की घटना घटित हो रही है। ऐसे बदमाशो को पुलिस का खौफ भी समाप्त हो चुका है। जिसके कारण शहर तथा आसपास में ऐसे लुटेरे बेखौफ होकर लूटपाट की घटनाएं को अंजाम देकर आंतक मचाया हुआ है। ऐसी एक और घटना साई बाबा मंदिर से सांई बाबा का दर्शन कर लौट रही टेमघर की रहने वाली महिला निर्मला सुनिल चौधरी (47) के साथ कल गुरूवार सुबह 11 बजे के दरमियान घटित हुई है। पुलिस के मुताबिक सुमित्रा बाई अपार्टमेंट, टेमघर की रहने वाली निर्मला सुनिल चौधरी सांई बाबा का दर्शन करने के लिए कल्याण रोड़ पर स्थित सांई बाबा के मंदिर गयी थी। साई बाबा का दर्शन कर भिवंडी के तरफ जाने वाली सड़क के किनारे से वापस अपने घर की तरफ जा रही थी। इसी दरमियान उसके पीछे से एक कालें रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो बदमाशो ने महिला के गले में पहना 50 हजार रुपये कीमत का मंगलसूत्र जबरन लूट कर फरार हो गये। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ भादंवि की धारा 392,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक साहेबराव गायकवाड़ कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट