रेलवे ओवरब्रिज का किया गया उद्घाटन लोगों में खुशी का माहौल

दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत डीडीयू गया रेलखंड पर कुल्हड़िया गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग नंबर 67 पर  ओवरब्रिज का एसपीएम देवेंद्र प्रसाद के द्वारा उद्घाटन किया गया। रेलवे ओवर ब्रिज के उद्घाटन से कई गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। क्योंकि लोग काफी दिनों से इस ओवर ब्रिज के उद्घाटन का इंतजार कर रहे थे इसके चालू हो जाने से कई गांव के लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत मिलेगी।

बताते चलें कि कैमूर जिले के डीडीयू गया रेलखंड पर गेट नंबर 67 पर बर्षो  से बन रहे ओवर ब्रिज दिनांक 25 दिसंबर दिन शनिवार को पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया । जिसके बाद एमजीसीपीएल कंपनी के एस पीएम देवेंद्र प्रसाद के द्वारा नारियल फोड़कर ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया गया । इस ओवरब्रिज से दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी । क्योंकि आने जाने के लिए लोगों को रेलवे क्रॉसिंग पर घंटों इंतजार करना पड़ता था जिससे आज लोगों को निजात मिल गई । इस ओवर ब्रिज के उद्घाटन से  क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट