साढ़े नौ लाख रुपये कीमत के प्लास्टिक दाना, ऑटो रिक्शा व एक्टिवा स्कूटर चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में लगातार वाहनों सहित गोदामों में चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि रोज कही ना कही चोरी की वारदातों को बेखौफ अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो रहे है। नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत स्थित प्रेरणा कांपलेक्स के एक बंद गोदाम का शटर तोड़ कर लगभग 09 लाख 58 हजार रुपये कीमत के प्लास्टिक दाना की चोरी होने की घटना घटित हुई है। गोदाम मालिक देवराज श्रीनानक चंद्र शर्मा ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। इसी तरह इसी पुलिस थाना के सीमा अंर्तगत चरणी पाडा निवासी रूपसिंह हनुमान पुरोहित ट्रांसपोर्टर व्यवसायी की एक्टिवा स्कूटर अंजूर फाटा स्थित कांच वाली बिल्डिंग के सामने से अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है और शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत अवचित पाड़ा जमजम होटल के पीछे जियाउल उलूम मदरसा के पास से मोहम्मद शाहबाज फजलुर रहमान अंसारी की ऑटो रिक्शा को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच भिवंडी पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट