भिवंडी में गौ शाला,गायत्री यज्ञशाला व शिवालय का भव्य भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न

परिवर्तन की शुरुआत हमे स्वयं से करनी चाहिए--डॉ शरद पारधी

भिवंडी।। युगऋषि आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा जी द्वारा दिए गए सामाजिक मूल मंत्र "हम बदलेंगे, युग बदलेगा" की शुरुआत हमें स्वयं से करनी चाहिए।मानव जीवन ईश्वर की भक्ति के साथ सत्कर्म करने के लिए मिला है। इसलिए दूसरों को उपदेश देना या अपेक्षा करने से पहले उस कार्य की शुरुआत हमें स्वयं से करनी चाहिए। गौ माता में सभी देवताओं का निवास होता है। इसलिए हमारे सनातन धर्म में गौ को माता दर्जा देते हुए उसकी पूजन की परंपरा है।उक्त विचार देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज ,हरिद्वार के उपकुलपति डॉ.शरद पारधी ने भिवंडी में आयोजित गौ शाला गायत्री यज्ञशाला एवं शिवालय के भव्य भूमि पूजन कार्यक्रम में व्यक्त की है। भिवंडी शहर के कामतघर, साईं नगर स्थित गायत्री प्रज्ञापीठ में सोमवार को गौ शाला गायत्री यज्ञशाला एवं शिवालय के भूमि पूजन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि शान्तिकुंज हरिद्वार से पधारे देव संस्कृति विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ.शरद पारधी, मनुभाई पटेल (मुंबई) पूर्व उपमहापौर मनोज काटेकर, स्थानीय नगर सेवक निलेश चौधरी,पूर्व नगरसेवक नारायण चौधरी, नगरसेवक श्याम अग्रवाल, पत्रकार कृष्ण गोपाल सिंह, दिलीप धुमाल, अशोक जैन, डॉ एन एल यादव की उपस्थिति में भूमि पूजन का कार्यक्रम वैदिक रीति रिवाज व पवित्र मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर भिवंडी गायत्री प्रज्ञापीठ के प्रमुख कार्यकर्ता मोहन भाई खेतिया, पी डी यादव, दिनकर सिंह,ओमकार यादव, सुनील भोंसले, दिनेश अंचन, उदय फूलपगारे ,रामसजीवन मौर्या, गीताबेन पटेल, सुजीत नाविक, अनुसूया बेन, वासु भाई राव, ,दया शंकर गुप्ता, हरीश भाई ,मनीष दुबे व अन्य कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्त्री पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उपेंद्र जोशी ने किया। कार्यक्रम के पश्चात् महाप्रसाद का वितरण किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट