
ओरिएंट व अपोलो कंपनी के 09 डायरेक्टरों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 28, 2021
- 601 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के गोदाम परिसरों में आऐ दिन गोदाम मालिकों व ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी के मामले प्रकाश में आ रहे है। गत दिनों अंजूर फाटा परिसर में एक गोदाम मालिक द्वारा रेमंड कंपनी के नाम से बनावटी कपड़ों की बिक्री करने की घटना प्रकाश में आई थी। इसकी शिकायत रेमंड कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया था। इसी क्रम में ओरिएंट व अपोलो कंपनी में कार्यरत 09 डायरेक्टरों पर 9 करोड़ 61 लाख 26 हजार 549 रुपये की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में है। नारपोली पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार दोनों कंपनी के 09 डायरेक्टरों पर भादंवि की धारा 405,406,409,417,418,420,464,
रिपोर्टर